एजेंसी, नई दिल्ली। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को राहत दी है। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि उनके सरकारी ऑफिस की छट्टी 22 जनवरी को आधे दिन में ही हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सभी कार्यालयों का काम केवल आधे दिन ही रहेगा।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी केंद्रीय कार्यालयों को हाफ डे देने का फैसला किया है। ये निर्णय राम मंदिर को लेकर सभी मन में उत्साह को देखकर लिया है। कई राज्यों ने भी पहले ही फैसला ले चुके हैं कि उनके राज्यों में स्कूलों का सार्वजनिक अवकाश होगा।
22 जनवरी को रामलला का अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस खास दिन का हर राम भक्त गजब के उत्साह के साथ इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम से पहले 7 दिन का अनुष्ठान शुरू हो चुका है।
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यूपी में 22 जनवरी को शराब की दुकानों पर ताले जड़े रहेंगे।
हरियाणा सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी रहेगी। इस शराब भी नहीं बिकेगी।
मध्यप्रदेश की सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद ही रहेंगे। शराब व भांग की भी दुकानें नहीं खुलेंगी।
छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का ऐलान सरकार कर चुकी है।
गोवा में भी सरकार ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारी व शैक्षणिक संस्थान की छुट्टी रहेगी।