Blue Snake : दुनिया को पहली बार दिखा दुर्लभ नीला सांप, आप भी देखें खूबसूरत PHOTO
Blue Snake गौरतलब है कि हमारी धरती कई रहस्यों से भरी पड़ी हुई है और आज भी कई ऐसे दुर्लभ जीव जंतु है, जो इंसान की पहुंच से बहुत दूर है। सोशल मीडिया पर ...और पढ़ें
By Sandeep ChoureyEdited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sun, 20 Sep 2020 04:31:15 PM (IST)Updated Date: Sun, 27 Sep 2020 03:22:04 PM (IST)

नई दिल्ली Rare Blue Snake । सांपों की एक अलग ही दुनिया है, जिससे आज भी इंसान अछूता है। अभी भी लोगों ने कई ऐसे सांप है, जो देखे हैं और ये सांप विलक्षण गुणों के लिए भी पहचाने जाते हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गहरे नीले रंग के सांप का खूबसूरत वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लाल गुलाब पर नीले रंग का बेहद ही दुर्लभ सांप लपेटे हुए दिख रहा है। दरअसल पूरी दुनियाभर में ऐसा सांप संभवत: पहली बार देखा गया है। इसलिए इस दुर्लभ सांप को देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में ये सांप गुलाब की पंकुड़ी पर चिपका हुआ है और इसका आकार में भी बहुत छोटा है लेकिन इसकी खूबसूरती देखने लायक है।
रहस्यों से भरी पड़ी है सांपों की पूरी दुनिया
गौरतलब है कि हमारी धरती कई रहस्यों से भरी पड़ी हुई है और आज भी कई ऐसे दुर्लभ जीव जंतु है, जो इंसान की पहुंच से बहुत दूर है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ब्लू पिट वाइपर को भी दुनिया में अब तक नहीं देखा गया है। गहरे नीले रंग का सांप दुनिया ने पहली बार देखा है। गौरतलब है कि इससे पहले पीले, हरे और अन्य रंगों के सांप तो देखे जा चुके हैं, लेकिन नीले रंग का सांप अभी तक देखने को नहीं मिला है।
ब्लू पिट वाइपर
ट्विटर अकाउंट पर ‘लाइफ ऑन अर्थ’ ने इस ब्लू पिट वाइपर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अविश्वसनीय रुप से सुंदर ब्लू पिट वाइपर, वैसे ये सांप देखने में जितमा सुंदर है उतना ही खतरनाक भी है और साथ ही जानलेवा भी है। ब्लू पिट वाइपर दरअसल एक घातक सांप होता है, जो इंसान को काटने पर घातक परिणाम दे सकता है। फिलहाल सांप और गुलाब के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लोग अचंभित होकर इसे खूब वायरल भी कर रहे हैं।