सचिन पायलट
7 सितंबर 1977 को यूपी के सहारनपुर में जन्में सचिन पायलट कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत राजेश पायलट के बेटे हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 11 Apr 2023 10:20:49 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Apr 2023 10:20:49 AM (IST)
Sachin Pilot: सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता हैं। 7 सितंबर 1977 को यूपी के सहारनपुर में जन्में सचिन पायलट कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत राजेश पायलट के बेटे हैं।
सचिन पायलट ने सेंट स्टीफन कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री (ऑनर्स) की। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, उन्होंने बीबीसी के दिल्ली ब्यूरो में एक पत्रकार के रूप में काम किया और बाद में जनरल मोटर्स कॉर्पोरेशन के लिए काम किया।
Sachin Pilot: सियासी सफर
26 वर्ष की आयु में सचिन पायलट राजस्थान के दौसा संसदीय क्षेत्र से सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में 14 वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। 2009 में वह अजमेर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए फिर से चुने गए और यूपीए सरकार में राज्य मंत्री भी रहे। पायलट ने 2004 में सारा अब्दुल्ला से शादी की थी। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं।