Sar Tan Se Juda: उदयपुर के बाद जोधपुर, खंडवा और आजमगढ़ में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, पढ़िए कहां क्या हुआ
Sar Tan Se Juda: हिंदुओं का कहना है कि पीपाड़ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दूसरे घर है और यहां ऐसी घटना होना दुखद है। इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। हिंदुओं की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 10 Oct 2022 07:44:42 AM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Oct 2022 07:44:42 AM (IST)

Sar Tan Se Juda: उदयपुर के बाद राजस्थान के जोधपुर, एमपी के खंडवा और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भी सर तन से जुदा के नारे लगे हैं। इसको लेकर हिंदू समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले कन्हैयालाल के हत्यारों ने उनकी हत्या के बाद सर तन से जुदा के नारे लगाए थे। वहीं राजस्थान में जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पीपाड़ में पूर्व में भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यही कारण है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर साजिश
रविवार को पीपाड़ में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नारेबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। सत्यनारायण माली नाम के शख्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर रोशन अली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रोशन अली पहले भी नफरत फैलाने वाले काम कर चुके हैं। जोधपुर एसपी (ग्रामीण) अनिल कयाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। क्षेत्र के हिंदुओं का कहना है कि पीपाड़ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दूसरे घर है और यहां ऐसी घटना होना दुखद है। इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। हिंदुओं की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जानिए क्या हुआ मध्य प्रदेश के खंडवा में
मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा बम चौराहे पर रविवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नारेबाजी करने का एक वीडियो सामने आया है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बारावफात के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। यह वीडियो पुरानी कोतवाली के आसपास का बताया जा रहा है। उन्नाव में जामा मस्जिद के बाहर उन्नाव में जुलूस-ए-मोहम्मद में मस्जिद से बने तिरंगे झंडे की तस्वीर ने इंटरनेट मीडिया में तहलका मचा दिया. कुछ युवक इस झंडे को लहराते हुए चल रहे थे। हालांकि, दैनिक जागरण प्रसारित तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।