
कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद देश में कोरोना के केस कम हुए हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में आने के बाद लोकल ट्रेन दौड़नी शुरू हो गई है। प्लेटफॉर्म टिकट भी फिर से मिलने शुरू हो गए हैं। यूपी के गाजियाबाद में नौ लोकल ट्रेनें फिर से शुरू हो चुकी हैं। जबकि दो ट्रेनें गाजियाबाद से ही बनकर संचालित होंगी। रेलवे ने किराए में भी कोई बदलाव नहीं किया है। मंगलवार से लोकल ट्रेनें फिर एक्सप्रेस बनाकर चलाई जा रही हैं। ट्रेन संख्या 04335 सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर मुरादाबाद से गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसके साथ ट्रेन संख्या 04445 नई दिल्ली से गाजियाबाद, ट्रेन संख्या 04447 गाजियाबाद से नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 04439 पलवल से गाजियाबाद भी चलाई गई हैं। वहीं ट्रेन संख्या 04435 रेवाड़ी जंक्शन से चलकर शाम 7 बजकर 13 मिनट पर गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन साहिबाबाद, नया गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर व मोदीनगर से होते हुए मेरठ तक जाएगी। वहीं, मेरठ से चलकर यह ट्रेन का सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
पानीपत के लिए भी ट्रेन शुरू
यूपी के अलावा हरियाणा में भी लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। पानीपत के लिए जाने वाली ट्रेन 04471 शाम 5 बजकर 5 मिनट पर गाजियाबाद स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन का पानीपत से गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 09:20 है। इसके साथ ही नई दिल्ली के लिए भी कई ट्रेनें शुरू की गई हैं।
किराए में कोई बदलाव नहीं
यात्री अभी भी पहले की तरह टिकट काउंटर से प्लेटफार्म टिकट ले सकते हैं। लोकल ट्रेनों का न्यूनतम किराया भी पहले की तरह 30 रुपये ही है। पिछले साल लॉकडाउन से पहले न्यूनतम किराया दस रुपये था। जीआरपी थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने कहा कि लोकल ट्रेनों में कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस तैनात रहेगी। मास्क लगाने के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश मिलेगी। शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा।
पहले दिन बहुत कम रहे यात्री
मंगलवार को पहले दिन लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम रही। गाजियाबाद-शकूरबस्ती पैसेंजर और पलवल-गाजियाबाद पैसेंजर गाजियाबाद स्टेशन से बनकर संचालित हुईं। स्टेशन पर टिकट के लिए कांउटर खुले हैं। कोरोना काल से पहले 28 लोकल ट्रेनें गाजियाबाद से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होती थीं। इन लोकल ट्रेनों में जिले से 50 हजार से ज्यादा नौकरीपेशा लोग और व्यापारी यात्रा करते थे।