Shirdi Sai Baba मंदिर के ड्रेस कोड पर भड़कीं तृप्ति देसाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Shirdi Sai Baba: तृप्ति देसाई का कहना है कि साईं बाबा के मंदिर में सेवा करने वाले पूजारी भी कम कपड़े पहनते हैं। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 03 Dec 2020 02:29:54 PM (IST)Updated Date: Wed, 09 Dec 2020 07:34:23 AM (IST)

Shirdi Sai Baba मंदिर में ड्रेस कोड को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। दरअसल, श्री साईंबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था ने एक बोर्ड लगाकर भक्तों से अपील की है कि वे दर्शन के लिए आए तो ढंग के कपड़े पहनें। इस पर सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने आपत्ति ली है। उन्होंने कहा है कि साईं मंदिर ट्रस्ट अपना फैसला वापस ले और उक्त संदेश लिखा बोर्ड हटवाएं। यदि 10 दिसंबर तक बोर्ड नहीं हटा तो वे खुद अपनी साथी महिला कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगी और बोर्ड उखाड़ फेंकेंगी। वहीं ट्रस्ट की ओर से सफाई दी जा रही है कि उन्होंने कोई ड्रेस कोड नहीं बनाया है, सिर्फ भक्तों से अपील की है।
तृप्ति देसाई ने साईं ट्र्स्ट की इस सोच पर आपत्ति ली कि लोग छोटे कपड़े पहनकर दर्शन के लिए आते हैं। तृप्ति देसाई का कहना है कि साईं बाबा के मंदिर में सेवा करने वाले पूजारी भी कम कपड़े पहनते हैं। कल से कोई नागा साधू आएगा तो क्या उसे दर्शन से रोक लिया जाएगा? तृप्ति देसाई की नजर में यह एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आशंका जताई कि कल से Shirdi Sai Baba मंदिर में ड्रेस कोड के नाम पर धोतियां बेची जाने लगेंगी और इसे धंधा बना लिया जाएगा।
(खबर अपडेट हो रही है...)