Viral Video : ये सिंगर तोता गिटार की धुन पर गाता है गाना, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video सोशल मीडिया पर सिंगर तोते का वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोगो द्वारा बहुत पसन्द भी किया जा रहा है। ...और पढ़ें
By Sandeep ChoureyEdited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 02 Jun 2021 09:28:01 AM (IST)Updated Date: Wed, 02 Jun 2021 01:40:53 PM (IST)

Viral Video Singer Parrot तोता ही एक ऐसा पक्षी है, जो इंसानों की आवाज निकाल सकता है। इतना ही नहीं वह इसके अलावा अन्य जानवरों की आवाज भी काॅपी कर सकता है, यह सब बात तो आप अच्छे से जानते ही होगें। हो सकता है कि आपके भी घर मे कोई बोलने वाला तोता हो लेकिन यहां पर आज हम जिस तोते की बात कर रहे हैं यह कोई आम तोता नहीं है बल्कि यह एक सिंगर तोता है। सुनकर तो आपको थोड़ा सा अजीब लगेगा लेकिन यह एकदम सच है।
जी हां जिस तोते कि हम बात कर रहे हैं यह एक सिंगर तोता है, जो गाना गा सकता है। इस बात पर यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन नीचे दी गई वीडियो को देखने के बाद आप भी सिंगर तोते पर यकीन करने लगेगें। सोशल मीडिया पर सिंगर तोते का वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोगो द्वारा बहुत पसन्द भी किया जा रहा है।
गिटार की धुन पर गाया गाना
वीडियो में तोता गिटार की धुन पर गाना गा रहा है। ऐसा लग रहा है मानों तोता बहुत उदास है और उदासी भरे गाने गा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह तोता ‘‘Tico The Parrot’’ के नाम से जाना जाता है। जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। आप भी तोते के इस गाने की वीडियो नीचे देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि तोता कितना उदास है।
फ्रस्टेड हो चुके तो देख लें वीडियो
सिंगर तोते का ऐसा गाना सुनकर आपका मन बड़ा ही शांत महसूस करेगा। अगर आप काफी फ्रस्टेड हो चुके हैं तो यकीन मानिए बस एक बार सिंगर तोते का यह वीडियो देख लीजिए। वीडियो के इस 33 सेकंड के क्लिप में तोता क्लासिक रॉक धुन पर ऐसा गाना गा रहा है मानो वह उस गाने को फील कर रहा है और अपने जज़्बात बयाँ कर रहा है। वीडियो देखकर आपके चेहरे की मुस्कान लौट आएगी और थकान छूमंतर हो जाएगी।