अयोध्या नहीं जाएंगे सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस ने अस्वीकार किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
Ayodhya Ram Temple: पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार कर दिया है। इस कार्यक्रम में सोन ...और पढ़ें
By Kushagra ValuskarEdited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 04:23:12 PM (IST)Updated Date: Wed, 10 Jan 2024 04:28:06 PM (IST)
सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ayodhya Ram Temple: कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का न्योता स्वीकार नहीं किया है। पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार कर दिया है। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस का कोई नेता अयोध्या नहीं जाएगा।
कांग्रेस महासचिव जयराम नरेश ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन का निमंत्रण मिला।
कांग्रेस ने अस्वीकार किया राम मंदिर का निमंत्रण
जयराम नरेश ने कहा, 'भगवान राम की पूजा करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता है। बीजेपी और आरएसएस ने सालों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है।' उन्होंने कहा कि मंदिर का उद्धाटन सिर्फ चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करते हुए और लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी बीजेपी और संघ के इस आयोजन के निमंत्रण को अस्वीकार करते हैं।
ममता बनर्जी ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाई
इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम से दूरी बना ली है। टीएमसी की ओर से कोई नेता शिरकत नहीं करेगा। तृणमूल कांग्रेस के नेता अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक इवेंट कह रहे हैं।