Sushma Swaraj Demise: सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे MDH मसाले वाले धर्मपाल गुलाटी, हुए भावुक
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे धर्मपाल गुलाटी भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे।
By Ajay Barve
Edited By: Ajay Barve
Publish Date: Wed, 07 Aug 2019 03:03:53 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Aug 2019 03:15:16 PM (IST)
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में है। उनके अंतिम दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में लोग भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इनमें नेता से लेकर आम आदमी तक शामिल थे। इन्हीं में एक थे एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी शामिल थे।
96 वर्षीय महाशय धर्मपाल गुलाटी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और यहां सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा को श्रद्धांजलि देते वक्त धर्मपाल गुलाटी खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रख सकें और भावुक होकर रोने लगे। सुषमा के जाने का गम उनके आंसुओं में साफ नजर आ रहा था।
इसके बाद उन्हें ढांढस बंधाया गया और वहां से हटाया गया। बता दें कि सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया था और उनके निधन के बाद से देश और दुनिया में शोक का माहौल है।