Tatkal Ticket Booking शुरू होने के पहले 10 मिनट में रेलवे आपको देगा प्रायोरिटी, सुपर फास्ट स्पीड में बुक होगा टिकट… तत्काल करें यह प्रोसेस
Railway Tatkal Ticket Booking New Rules: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किए हैं, जो 1 जुलाई से लागू हो गए हैं। सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा, क्योंकि नए नियमों के तहत अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंटों को एसी और गैर-एसी यात्रा श्रेणियों के लिए बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट के भीतर बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी।
Publish Date: Fri, 04 Jul 2025 01:46:18 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jul 2025 01:51:15 PM (IST)
तत्काल रेल टिकट बुकिंग के नियम 1 जुलाई से लागू हुए हैं।HighLights
- IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा
- 1 जुलाई से लागू हो चुका है रेलवे का नया नियम
- आम लोगों को होगा लाभ, एजेंटों से मिलेगी मुक्ति
एजेंसी, नई दिल्ली (Tatkal Ticket Booking Rules)। 1 जुलाई से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के नियम बदल गए हैं। इन बदलावों (IRCTC new rule 2025) का आम यात्रियों को बड़ा फायदा हो रहा है। अब एजेंटों और दलालों की एक नहीं चल रही है और आम आदमी सुपर फास्ट की स्पीड से तत्काल टिकट बुक कर पा रहा है।
इसके लिए सिर्फ अपने आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक करना है। जो यूजर ऐसा करने के बाद टिकट बुक करेंगे, उनको तत्काल बुकिंग (how to book tatkal ticket) शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी।
![naidunia_image]()
तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम… जानिए बड़ी बातें
रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक करने के नए नियमों की घोषणा की है। अब केवल वे ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार का उपयोग करके अपने खाते को सत्यापित किया है। नए नियम ऑनलाइन और काउंटर टिकट बुकिंग सिस्टम, दोनों पर लागू होंगे।
आधार लिंक करने के बाद यूजर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे के के अनुसार, जो यूजर अपने खातों को आधार से लिंक करेंगे, उन्हें तत्काल टिकट बिक्री के पहले 10 मिनट के दौरान प्राथमिकता बुकिंग मिलेगी।
नए नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो गए हैं। इसके बाद 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन और यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की गई तत्काल बुकिंग के लिए आधार बेस्ट ओटीपी ऑथेंटिकेशन जरूरी हो जाएगा।
यहां भी क्लिक करें - RailOne एप पर मिलेगी टिकट बुकिंग, PNR, ट्रेन रनिंग स्टेटस, रिफंड, हेल्पलाइन समेत 9 सुविधाएं… जानिए डाउनलोड का तरीका
IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे लिंक करें
- IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- माई प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें।
- आधार KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- सत्यापित करें पर क्लिक करें। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
- प्राप्त OTP दर्ज करें और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें।