
एजेंसी, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को भी हंगामा हो रहा है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष दल हंगामा करने लगे, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करना पड़ी। इस बीच, ताजा खबर यह है कि मंगलवार को भी हंगामा करने वाले 41 और सांसदों निलंबित कर दिया गया। इस तरह इस सत्र में अब तक विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल दल इसी का विरोध कर रहे हैं।
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में उन सांसदों की लिस्ट पढ़ी जिन्हें आज निलंबित किया गया। इनमें शामिल हैं - सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, दानिश अली।
More Opposition MPs in Lok Sabha including Supriya Sule, Manish Tewari, Shashi Tharoor, Md Faisal, Karti Chidambaram, Sudip Bandhopadhyay, Dimple Yadav and Danish Ali suspended for the remainder of the winter session of Parliament pic.twitter.com/nxcUVnlVEn— ANI (@ANI) December 19, 2023
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की। देखिए वीडियो। इस पर सभापति के साथ ही भाजपा ने आपत्ति दर्ज करवाई है। जब सभापति का मजाक उड़ाया जा रहा था, तब राहुल गांधी भी खड़े होकर देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इस दौरान विपक्ष के अन्य सदस्य भी ठहाके लगा रहे थे। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि यह विपक्ष मदारी हो गया है। यह मानसिक दिवालियापन है।
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/b835BUGRoR
— ANI (@ANI) December 19, 2023
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष के हंगामे और सांसदों के निलंबन पर अपनी बात रखी। पीएम ने कहा-
विपक्ष अपनी बौखलाहट और हताशा में गलतियां कर रहा है। विपक्ष उन दो लड़कों (लोकसभा में हंगामा करने वाले) से भी बड़ी गलती कर रहा है। विपक्ष भारत को तोड़ने और सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है।
#WATCH | Floor leaders of INDIA alliance parties meet in the chamber of Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge in Parliament pic.twitter.com/nB9c7qNGD5
— ANI (@ANI) December 19, 2023