डिजिटल डेस्क: राजस्थान में भारी बारिश ( Rajasthan Rain) कहर बनकर टूटी है। उदयपुर जिले में खेरवाड़ा इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण उफनते नाले में एक कार (Udaipur Car Accident) गिर गई। इस कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद दो लोग किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन तीन लोग नाले के तेज बहाव में बह गए।
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम की मदद से देर रात तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उदयपुर सिविल डिफेंस की टीम ने कार को भी नाले से बाहर निकाल लिया है।
इस हादसे ने प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की भयावहता को और उजागर कर दिया है। राजस्थान में पिछले चार दिनों से लगातार वर्षा हो रही है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
#WATCH | Udaipur, Rajasthan | A car carrying five people fell into a drain in the Kherwada area. Two people escaped, and the other three went missing. The bodies of the two missing people were found late at night. The search for the one missing person is underway: Kherwada police… pic.twitter.com/Y96R3o7L4P
— ANI (@ANI) August 26, 2025
सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, टोक, दौसा, उदयपुर, झालावाड़ और सीकर में स्थिति गंभीर हो चुकी है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। सोमवार को राज्य के 18 जिलों में स्कूल बंद रहे, जबकि कोटा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। सवाई माधोपुर और कोटा जिलों में 300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारी बारिश से किसानों और आमजन के साथ-साथ प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें: किसानों की किस्मत बदलेगी, देश के इस राज्य में बन रही सबसे बड़ी अंडरग्राउंड सिंचाई परियोजना से मिलेगा सालभर पानी