Vaishno Devi IRCTC Tour: आईआरसीटीसी लाया 6 दिन का टुअर पैकेज, मात्र 9,500 रुपए में करेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन
आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर बुकिंग की जा सकती है। जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नांदेड, आणंद, वडोदरा, रतलाम, नागदा और कोटा से बैठने या उतरने का विकल्प होगा।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 27 Aug 2023 10:12:07 AM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Aug 2023 10:13:12 AM (IST)
आईआरसीटीसी ने अपने एक्स हैंडल पर इस पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।नई दिल्ली। भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए शानदार टूर पैकेज का एलान किया है। इसके तहत मात्र 9,500 रुपए के खर्च पर 5 रात और 6 दिनों की यात्रा की जा सकती है। इस यात्रा की शुरुआत गुजरात के जामनगर से होगी, हालांकि अन्य चुनिंदा स्टेशनों से बैठने और उतरने की अनुमति भी होगी। यहां पढ़िए पूरा डिटेल
स्लीपर क्लास में एक यात्री के लिए 19,900 रुपए किराया रखा गाय है। वहीं, दो यात्री होने पर प्रति व्यक्ति खर्च घटकर 11,300 रुपए हो जाएगा।
इसी तरह 3 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 9,500 रुपए खर्च करने होंगे। यदि आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो उसके लिए बेड के साथ 8,500 रुपए और बिना बेड के लिए 7,300 रुपए खर्च करना होंगे।
Vaishno Devi IRCTC Tour: थर्ड एसी क्लास
- अकेला यात्री के लिए: 23,500 रुपए
- दो लोगों के लिए: 14,900 रुपए प्रति व्यक्ति
- तीन लोगों के लिए: 13,100 रुपए प्रति व्यक्ति
- 5 से 11 साल के बच्चे के लिए: बेड के साथ 12,100 रुपए, बिना बेड के 10,900 रुपए
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर बुकिंग की जा सकती है।
- यात्री को जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नांदेड, आणंद, वडोदरा, रतलाम, नागदा और कोटा से बैठने या उतरने का विकल्प होगा।
- ट्रेन हर बुधवार को रवाना होती है जिसका नंबर 12477/12478 है।