एजेंसी, नईदिल्ली: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) से पहले मधेपुरा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जोगबनी और दानापुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Bihar) करने वाले हैं। पूर्णिया से शुरू होने वाले इस शुभारंभ के बाद यह ट्रेन मधेपुरा होकर पटना तक का सफर तय करेगी। इस नई सौगात से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा।
रेलवे ने इस ट्रेन का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। दानापुर से चलने वाली 26302 वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 5:10 बजे खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगड़िया, सहरसा होते हुए रात 10:23 बजे मधेपुरा पहुंचेगी। इसके बाद यह बनमनखी, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज होते हुए जोगबनी तक जाएगी।
वहीं 26301 वंदे भारत एक्सप्रेस जोगबनी से सुबह 3:25 बजे खुलेगी। यह फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी होते हुए सुबह 5:53 बजे मधेपुरा पहुंचेगी। इसके बाद सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में रुकते हुए यह ट्रेन सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। वहीं जोगबनी से इसका संचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन होगा।
अब तक मधेपुरा से पटना सफर के लिए यात्रियों के पास दो विकल्प थे – कोसी एक्सप्रेस और जनहित एक्सप्रेस। कोसी एक्सप्रेस प्रतिदिन उपलब्ध है, जो मधेपुरा से रात 2:39 बजे खुलकर सुबह 9:50 बजे पटना पहुंचती है। वहीं वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से दोपहर 3:10 बजे चलकर रात 10:23 बजे मधेपुरा पहुंचती है।
जनहित एक्सप्रेस मधेपुरा से रात 9:38 बजे खुलती है और सुबह 4:45 बजे पाटलिपुत्रा जंक्शन पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन सुबह 9:20 बजे पाटलिपुत्रा से खुलकर शाम 3:55 बजे मधेपुरा पहुंचती है। हालांकि यह सुविधा सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध नहीं होती।
अब वंदे भारत एक्सप्रेस के जुड़ने से मधेपुरा से पटना सफर के लिए तीसरी ट्रेन की सुविधा हो जाएगी। इससे यात्रियों को अधिक विकल्प और तेज सफर का लाभ मिलेगा।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन के बाद मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेशचंद्र यादव वंदे भारत से मधेपुरा पहुंचेंगे। यह ऐतिहासिक पल मधेपुरा के लोगों के लिए गर्व का अवसर होगा।
वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं जैसे आरामदायक सीटें, तेज रफ्तार और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। खासकर मधेपुरा से पटना की दूरी अब कम समय में पूरी होगी। यह ट्रेन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले मिल जाएगी 21वीं किस्त! तुरंत करें ये काम वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपए