नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगी। कार्यक्रम में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
इन 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन से राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात को फायदा होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी है।
PM Shri @narendramodi flags off nine Vande Bharat Express trains. https://t.co/QsiDhC9YzB
— BJP (@BJP4India) September 24, 2023
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, ये वंदे भारत ट्रेनें संबंधित मार्गों पर सबसे तेज ट्रेनें होंगी और यात्रियों के लिए काफी समय बचाने में मदद करेंगी।
देश भर में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता रही है। इन ट्रेनों का संचालन उसी सोच के अनुसार किया जा रहा है।
मसलन राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी।
पीएमओ के बयान में कहा गया, चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा मार्ग से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थयात्रा केंद्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।