Gujarat: देश में बुलेट ट्रेन को छोड़िये, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी का रफ्तार पकड़ना मुश्किल हो रहा है। गुजरात में शुक्रवार को ये ट्रेन पटरी पर गुजर रही गाय से टकरा गई। एक दिन पहले ही ट्रेन मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। ट्रेन को मरम्मत के बाद दोबारा पटरी पर उतारा गया था। लेकिन यात्रा शुरु करते ही आज ट्रेन एक गाय से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली क्षति पहुंची है। गांधीनगर से मुंबई जाते समय कंजारी और आणंद स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
A cattle run-over incident occurred with passing Vande Bharat train near Anand in Vadodara division, wherein one cow was hit. Train was on its journey from Gandhinagar to Mumbai today. Incident occurred at 3.44 pm&train halted for about 10 min: Sumit Thakur, CPRO, Western Railway pic.twitter.com/oIbjmZFXmx
— ANI (@ANI) October 7, 2022
वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन के गुरुवार सुबह गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकराने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इन मवेशियों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाद में क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की मुंबई में मरम्मत की गई। मरम्मत के बाद जैसे ही ट्रेन पटरी पर लौटी, तो इस बार गाय से टकरा गई। ताजा मामले में भी पशु मालिक पर कार्रवाई की बात कही गई है। लेकिन इस समस्या का ये स्थायी समाधान नहीं है। रेलवे को ट्रेन की स्पीड और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखने हुए जरुरी कदम उठाने होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए और अपग्रेडेड वर्जन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई थी। देश में चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है, लेकिन फिलहाल अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति गंटे ही रखी गई है। गांधी नगर से मुंबई के बीच ट्रेन यह दूसरी करीब साढ़े छह घंटे में तय करती है।