नेशनल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में भादो की भारी बारिश और यलो अलर्ट के बीच गुरुवार को दिनभर मौसम सुहाना रहा। धूप लगभग न के बराबर निकली, जिससे तापमान में करीब छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
बुधवार अलसुबह से शुरू हुई बारिश गुरुवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं हल्की फुहारों के रूप में जारी रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री कम 27.7°C और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री कम 23.6°C रहा। हवा में नमी का स्तर 100% से घटकर 79% तक रहा। सुबह 8:30 बजे तक 13.1 मिमी और शाम 5:30 बजे तक 79.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई। सबसे अधिक बारिश लोधी रोड (66.8 मिमी) और आयानगर (66.0 मिमी) में रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर दिनभर बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की बारिश के एक-दो दौर सुबह से दोपहर तक और अन्य दौर शाम से रात के बीच हो सकते हैं। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की संभावना है।
बारिश के असर से दिल्ली की वायु गुणवत्ता साफ रही। सीपीसीबी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 90 दर्ज हुआ, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता संतोषजनक से मध्यम स्तर पर रही और फिलहाल इसमें वृद्धि के कोई संकेत नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें... Independence Day 2025: क्या होता है Flag Hoisting और Flag Unfurling में अंतर? यहां समझें तिरंगे की दो अलग रस्में