
डिजिटल डेस्क: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में सोमवार को घना कोहरा (Weather Update Today) छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, MP और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। रेल और हवाई सेवाओं पर भी इसका व्यापक असर पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति इसी तरह बनी रह सकती है। विभाग ने पहले ही सोमवार सुबह मध्यम से घने कोहरे का अनुमान जताया था, लेकिन रविवार रात से ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छा गया।
मध्य प्रदेश (MP Weather) के ग्वालियर-चंबल अंचल में घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर से कम दर्ज की गई। शताब्दी, गतिमान, राजधानी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं।
जम्मू रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन ट्रेनें देरी से पहुंचीं। जम्मू से लेह की एक उड़ान रद हुई, जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी गई।
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार सुबह एक्यूआइ 402 और शाम को 401 दर्ज किया गया। 40 निगरानी केंद्रों में से 24 में एक्यूआइ 400 से ऊपर रहा, जिसमें आनंद विहार सबसे प्रदूषित रहा।
FOG ALERT !
Dense to very dense fog is expected tonight and into the morning of 30th December across several regions including Haryana, Chandigarh & Delhi, Punjab, Uttar Pradesh, and parts of the Northeast, East, and North India. Visibility may be severely reduced, making travel… pic.twitter.com/LvAA2yOboz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 29, 2025
उत्तर प्रदेश के 20 जिले अगले 24 घंटे तक घने से अत्यधिक घने कोहरे की चपेट में रहेंगे, जबकि 25 जिलों में शीत दिवस की आशंका है। ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण ट्रक और कैंटर की टक्कर में कैंटर चालक की मौत हो गई।
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोहरे से हवाई, रेल और बस सेवाएं प्रभावित रहीं। पंतनगर एयरपोर्ट पर इंडिगो की दो उड़ानें रद की गईं, जबकि देहरादून एयरपोर्ट पर आठ उड़ानें देरी से पहुंचीं। ऊधम सिंह नगर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।
दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर रनवे की दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई। उन्नत कैट-3 तकनीक लागू होने के बावजूद सुरक्षा कारणों से 128 उड़ानें रद करनी पड़ीं, जबकि 300 से अधिक उड़ानें 30 मिनट से चार घंटे तक देरी से संचालित हुईं। दिल्ली आने वाली आठ उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ डायवर्ट किया गया।
कोहरे और प्रदूषण के कारण 90 से अधिक ट्रेनें दो से 15 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचीं। कई ट्रेनें दिल्ली से देर से रवाना हुईं। रात होते-होते राजधानी एक बार फिर घने कोहरे की चपेट में आ गई। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 31 दिसंबर को भी मध्यम से घने कोहरे की संभावना जताई गई है।