डिजिटल डेस्क: दिल्ली एनसीआर में इस बार अगस्त के महीने में झमाझम बारिश (Aaj Ka Mausam) ने लोगों को बड़ी राहत दी है। लगातार हो रही बरसात से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल 21 अगस्त तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान (Weather Update Today) है।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर और साइक्लोनिक सर्कुलेशन इसका बड़ा कारण है। इसके चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलेंगी।
दूसरी ओर महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 17 से 19 अगस्त तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 18 से 20 अगस्त तक गुजरात और 19-20 अगस्त को सौराष्ट्र में बारिश और तेज होगी।
दक्षिण भारत में भी झमाझम बरसात का दौर जारी रहेगा। 17 अगस्त को तेलंगाना और तमिलनाडु में, 18-19 अगस्त को तटीय कर्नाटक और 17 से 20 अगस्त तक केरल में भारी बारिश की आशंका है।
पूर्वी भारत में भी मौसम सक्रिय रहेगा। बिहार में 20 से 22 अगस्त, झारखंड में 19, 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और विदर्भ में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होगी।
उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी 16 से 22 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पटना में बूंदाबांदी के आसार, पढ़ें आज के मौसम का ताजा हाल