डिजिटल डेस्क, इंदौर। Who is Ritesh Pandey: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) में हलचल तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर से पार्टी सांसद रितेश पांडेय भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा उन्हें इसी सीट से फिर प्रत्याशी बना सकती है। रितेश पांडेय की प्रोफेशनल लाइफ तो चर्चा में है ही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। रितेश की शादी लंदन में रहने वाली कैथरीना से हुई है। उन्होंने अपनी शादी के समय खुद इस बात का एलान किया था। इस एलान ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी।
बता दें कि सांसद रितेश पांडेय साल 2017 में बसपा से विधायक बने थे। साल 2019 में वे लोकसभा चुनाव जीते। इनके पिता राकेश पांडेय और चाचा पवन पांडेय भी कई सालों से राजनीति में हैं। रितेश के पिता राकेश अंबेडकर नगर से सांसद रहे हैं। रितेश ने अपनी शादी के समय यह जानकारी शेयर की थी कि उनकी पत्नी कैथरीना मनोविज्ञान शोधकर्ता हैं और उनके पिता इंग्लैंड में चिकित्सक हैं। रितेश और कैथरीना कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। परिवार की मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया। साल 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है। मायावती ने इंडिया गठबंधन के साथ ही एनडीए से भी दूरी बनाने का फैसला किया है। अब आशंका है कि मायावती के इसी रुख पर पार्टी में बगावत हो सकती है। पार्टी का एक धड़ा मान रहा है कि यह राजनीति उनके लिए नुकसान दायर हो सकती है। उनकी भूमिका सिर्फ वोट काटने वाले की होगी। बता दें, कांग्रेस ने संकेत दिए थे कि वो बसपा के साथ गठबंधन चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी को परहेज था। अंबेडकर नगर सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है, इस तरह बीजेपी को फायदा हो सकता है।