जब जंगली सांड ने बाघ को धूल चटाई
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बेल्चना-बभनिया रोड पर शुक्रवार की सुबह जबरदस्त जाम लगा हुआ था। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Sat, 27 Jun 2015 05:16:15 PM (IST)Updated Date: Sat, 27 Jun 2015 05:17:42 PM (IST)

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बेल्चना-बभनिया रोड पर शुक्रवार की सुबह जबरदस्त जाम लगा हुआ था। यह जाम, किसी वाहन की वजह से नहीं, बल्कि एक बाघ (टाइगर) तथा जंगली सांड की वजह से लगा हुआ था।
सड़क पर वाहनों के साथ ही साथ आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। यह सभी बाघ और जंगली सांड के बीच हो रहे द्वंद्व को देख रहे थे। यह सिलसिला पूरे एक घंटे तक चला। दोनों के बीच की जंग को वहां पहुंचा हुआ पुलिस तथा वन विभाग का अमला भी देख रहा था।
जाम तब छंटा, जब जंगली सांड ने बाघ को पटकनी देने हुए चित कर दिया। हालांकि जिंदगी और मौत के बीच की इस जंग में सांड को अपने सींग गंवाने पड़े और वह जख्मी हो चुका था। लेकिन उसने हार न मानते हुए बाघ को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
यह दोनों ही जानवर पास के काखरा रेंज सेंचुरी से लड़ते-लड़ते बाहर आ गए थे। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बाघ ने तब हार मानी, जब सांड ने उसे अपने सींगों से उठाकर हवा में उछाल दिया। तब तक सांड के सींग भी टूट चुके थे और बाघ अपनी जान बचाने के लिए वापस जंगल की ओर भाग गया।
लड़ाई के खत्म होते ही लोग भी वहां से छंट गए। घटनास्थल पर मौजूद अनुविभागीय वन अधिकारी आशीष तिवारी ने प्रेस से बातचीत में बताया कि जंगल में इस तरह का संघर्ष होना काफी आम घटना है। हालांकि, सांड इसमें अत्यधिक जख्मी हो गया था।