शादी में 250 लोग किए आमंत्रित, 16 लोग हुए संक्रमित, छह लाख का लगाया जुर्माना
कलेक्टर ने शादी में संक्रमण फैलाने पर दूल्हे के पिता को छह लाख 26 हजार रुपये जमा कराने के निर्देश दिए।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Sun, 28 Jun 2020 02:26:28 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Jun 2020 02:36:37 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के भीलवाड़ा में पिछले दिनों हुई शादी में शिरकत करने वाले लोगों में अब तक 16 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इसकी वजह से दूल्हे के पिता पर छह लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। भीलवाड़ा के कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने शनिवार को इस संबंध में कार्रवाई करते हुए वसूली के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि शादी में करीब 250 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया था। शादी समारोह में कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया था। इस वजह से मेहमानों में बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण फैल गया था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कुल 58 लोग अब तक क्वारंटाइन किए जा चुके हैं।
आइसोलेशन वार्ड, क्वारंटाइन सुविधा, आवास, भोजन और सैंपल जांच आदि में सरकार के अब तक छह लाख 26 हजार रुपये का खर्च आया है। राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों के मुताबिक दूल्हे के पिता से यह रकम ली जाएगी । कलेक्टर ने तहसीलदार को उक्त राशि तीन दिन में वसूल कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के आदेश दिए हैं । जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव दूल्हे के दादा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शादी में 250 लोगों को आमंत्रित किए जाने बुलाने के मामले में एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब है शादी-समारोह को लेकर सरकार ने दिशा-निर्द्श तय किए हैं।