Jaipur Royal Family: राजपरिवार की दीया और नरेंद्र का हुआ तलाक
Jaipur Royal Family: जयपुर के पूर्व राजपरिवार के दीया और नरेंद्र का तलाक हो गया है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Tue, 15 Jan 2019 07:24:42 PM (IST)Updated Date: Tue, 15 Jan 2019 07:30:51 PM (IST)
जयपुर। जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और पूर्व विधायक दीया कुमारी एवं उनके पति नरेंद्र सिंह के तलाक को जयपुर पारिवारिक न्यायालय ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। न्यायालय ने आदेश में कहा है कि दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं।
कोर्ट के पीठासीन अधिकारी झूमर लाल चौहान ने यह आदेश दिया है। नरेंद्र सिंह और दीया कुमारी ने आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए परिवार न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर किया था। प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने छह माह बाद सुनवाई करना तय किया था। इस पर दोनों ने न्यायालय में पहुंच कर मामले की सुनवाई जल्दी करने की गुहार लगाई थी।
उनकी ओर से इस संबंध में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि वह करीब डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं और अब आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं। इसलिए उनकी विवाह-विच्छेद की अर्जी को स्वीकार कर तलाक की डिक्री जारी की जाए। गौरतलब है कि दोनों की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। उनकी शादी का राजपूत समाज ने यह कहते हुए विरोध किया था कि दोनों एक ही गौत्र के होने के कारण उनका विवाह नहीं हो सकता है।