जयपुर। राजस्थान पर्यटन की शाही अंदाज देने वाली ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' को इस बार नया रंग-रूप दिया जा रहा है। जयपुर शहर को यूनेस्को द्वारा दिए गए हैरिटेज सिटी के खिताब का असर इस बार इस ट्रेन पर भी दिखेगा। इसका सफर इस बार 11 सितंबर से शुरू होगा, जो अगले साल मार्च तक चलेगा। 'पैलेस ऑन व्हील्स' राजस्थान पर्यटन और रेलवे की ऐसी शाही ट्रेन है, जो 37 साल से पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है।
राजस्थानी आन और शान की प्रतीक यह ट्रेन हर दूसरे साल नए कलेवर में दिखाई देती है। इस बार फिर इसको नया रंग-रूप दिया जा रहा है ताकि यह पर्यटकों को शाही सफर का पूरा अहसास करा सके। ट्रेन के डिब्बे की बाहरी दीवारों पर आकर्षक डिजाइन बनाए जा रहे हैं। चूंकि यह ट्रेन देश-विदेश में भारत की सांस्कृतिक राजदूत के तौर पर पहचान बना चुकी है, इसलिए इस बार इसको जयपुर के परकोटे को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि यूनेस्को ने हाल ही में जयपुर के परकोटा क्षेत्र को वर्ल्ड हैरिटेज (विश्व विरासत) शहरों की सूची में शामिल किया है। इस ट्रेन के सफर में जयपुर एक अहम पड़ाव होता है, ऐसे में कोशिश यह है कि सिर्फ शहर ही नहीं ट्रेन में भी पर्यटकों को वर्ल्ड हैरिटेज सिटी का अहसास कराया जाए।
बाहरी दीवारों पर ऐसा रंग किया जा रहा है, जो गुलाबी नगर की आभा बिखेरता दिखाई देगा। शाही ट्रेन के सैलूनों को राजस्थान के प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, भरतपुर, अलवर, बीकानेर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, सिरोही और उदयपुर का नाम दिया गया है। ये शहर राजस्थान के प्रमुख राजघरानों से भी जुड़े रहे हैं, ऐसे में प्रत्येक सैलून को कुछ इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि उसमें राजपूताना की शान रहे राजा-महाराजाओं के नाम, उनकी तस्वीरें और इतिहास की जानकारी भी पर्यटकों को मिल जाए।
सैलून के दरवाजों पर भी रंग किया जा रहा है। शौचालय पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाए गए हैं। पैलेस ऑन व्हील्स के लिए इस बार पहले फेरे की चार्टर्ड बुकिंग हो चुकी है। इस बार के पर्यटन मौसम के लिए 997 पर्यटकों की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। इसमें से करीब 58 पर्यटकों ने अभी तक अपना सफर पूरी तरह बुक कर लिया है। इस बार ही नहीं बल्कि 2020-21 के लिए भी करीब 369 केबिन अग्रिम बुक हो चुके हैं।