Rajasthan Police: राजस्थान में 70 साल बाद पुलिसकर्मियों को मिलेगी बदली हुई वर्दी
Rajasthan Police: राजस्थान में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने के लिए वर्दी को आरामदायक बनाया जा रहा है।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Sat, 28 Dec 2019 09:06:29 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Dec 2019 09:06:29 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में पुलिसकर्मी जल्द ही नए अंदाज में नजर आएंगे। राजस्थान सरकार पुलिसकर्मियों की वर्दी बदलने जा रही है। पिछले 70 सालों से पुलिसकर्मी जिस वर्दी को पहनकर ड्यूटी कर रहे थे, उसमें अब सरकार बदलाव करने जा रही है। इसके तहत सिपाही से लेकर निरीक्षक तक की वर्दी को बदला जाएगा। पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव का कहना है कि पुलिसकर्मियों की सहूलियत के हिसाब से वर्दी में बदलाव करने का फैसला किया गया है। वर्दी का रंग जरूर खाकी ही रहेगा, लेकिन उसके अलावा सब कुछ बदल दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में वर्तमान वर्दी में ड्यूटी करना पुलिसकर्मियों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा था । नई वर्दी में ड्यूटी करने में पुलिसकर्मियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी । पुलिसकर्मियों को सालाना वर्दी भत्ते के रूप में अब सात हजार रुपये दिए जाएंगे ।
यह होगी नई वर्दी की खासियत
वर्दी के नए डिजाइन में मोबाइल, पैन, डायरी और वायरलैस रखने कि लिए विशेष पॉकेट बने होंगे। वर्तमान में पुलिसकर्मियों को साल भर ऊनी कैप पहननी होती है । इससे सिर में गर्मी लगने के साथ ही पुलिसकर्मियों के बाल भी झड़ने की शिकायतें पुलिस मुख्यालय तक पहुंची थीं। अब पुलिसकर्मी कपड़े की कैप पहन कर ड्यूटी कर सकेंगे। यदि पुलिसकर्मी चाहे तो वह वर्दी पर स्टार या नेम प्लेट को हटवाकर उसे कपड़े में कढ़ाई करके भी बनवा सकेगा। गौरतलब है राजस्थान में कड़ाके की ठंड गिरने के अलावा ग्रीष्मकाल में झुलसाने वाली गर्मी पड़ती है।