Rajasthan Weather: पश्चिमी राजस्थान में बढ़ने लगी उमस और गर्मी, 20 अगस्त से बारिश की आस
राजस्थान के कई इलाकों के लिए सावन लगभग सूखा रहा है। अब उन्हें भादो की बारिश का इंतजार है। ...और पढ़ें
By Shailendra KumarEdited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 17 Aug 2021 09:54:18 PM (IST)Updated Date: Tue, 17 Aug 2021 09:54:18 PM (IST)

जोधपुर। प्रदेश में फिर से गर्मी व उमस बढने लगी है। मारवाड़ में भी उमस व गर्मी में इजाफा होने लगा है। इसके साथ ही बादलों की आवाजाही भी बढ़ी है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव की वजह से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने मुताबिक 20 अगस्त के बाद फिर से बारिश की संभावना बन रही है। दरअसल पूर्वी राजस्थान अच्छी बारिश के दौर से गुजर चुका है, मगर पश्चिमी राजस्थान में अब तक अच्छी बारिश नहीं हो पाई है। ऐसे में वातावरण में बन रही नमी बारिश की आस जता रही है। सितंबर तक मानूसन विदाई की तरफ होता है। राखी के बाद भाद्रपक्ष शुरू हो जाएगा। मारवाड़ वासियों के लिए आषाढ़ और सावन के महीने लगभग सूखे बीते हैं। अब लोग भादो में अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे हैं।
जोधपुर शहर में मंगलवार को उमस व गर्मी का सितम बढऩे लगा है। फिर से पसीने वाली गर्मी सताने लगी है। उमस भी बढ़ी है। बारिश की देरी से खेतों में खड़ी फसलें बेजान होने लगी है। वैसे मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर,बूंदी, कोटा, चुरू,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़,जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की सम्भवना व्यक्त की है। वहीं राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 17-18 अगस्त से बढ़ोतरी होने की संभावना है। 19 एवं 20 अगस्त को जयपुर एवं भरतपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।