Astrology Remedies: विवाह में बाधा आ रही है तो सोमवार को करें यह जरूरी उपाय
Remedies for early marriage: भगवान भोलेनाथ का मिलेगा विशेष आशीर्वाद, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Mon, 20 Feb 2023 08:10:54 AM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Feb 2023 08:10:54 AM (IST)

Astrology Remedies: सनातन धर्म में सोमवार दिन का विशेष महत्व है। यह देवो के देव महादेव को समर्पित है। जिंदगी में कोई भी समस्या या संकट हो भोलेनाथ की आराधना करने पर सबकुछ मिट जाता है। रामायण में कहा भी गया है भाविउ मेटि सकहिं त्रिपुरारी॥ जद्यपि बर अनेक जग माहीं। एहि कहँ सिव तजि दूसर नाहीं।
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो विवाह में यदि देरी हो रही हो। किसी तरह की बाधा आ अड़चन आ रही हो तो जातक को हर सोमवार शिवलिंग में कच्चा दूध व जल चढ़ना चाहिए। ऐसा करने से सभी कार्य पूर्ण होते हैं।
ऊँ सोमेश्वराय नम:
ज्योतिषाचार्य पंडित देव कुमार पाठक के अनुसार यदि भगवान शिव शंकर की कृपा चाहिए तो सोमवार के दिन व्रत करना चाहिए। इससे भोलेनाथ भक्तों के सभी दूख दूर कर उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। इस दिन पूजन का विशेष महत्व है। सोमवार को विशेष उपाय करने से धन की समस्या भी दूर हो जाती है। पैसों की तंगी हो। घर में लक्ष्मी रूक नहीं रही हो तो तत्काल हर सोमवार को शिवलिंग में जल में दूध मिलाकर अर्पित करें। इसके साथ ही पूजा के बाद रूद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नम: का 108 बार जाप करें।
ऐसा करते ही दिनचर्चा में बदलाव आने लगेगा। यह भी याद रखें कि इस दिन किसी पर गुस्सा, नाराजगी या अपशब्दों का प्रयोग न करें। जितना मौन और खुश रहेंगे उतना ही जल्दी परिवर्तन होगा। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष है। केमद्रुम दोष है और वह उससे छुटकारा पाना चाहता है तो इस दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।
यह उपाय लगातार सात सोमवार तक करने से ग्रह दोष दूर होंगे और मनचाहे फल की प्राप्ति होगी। इसके अलावा सोमवार के दिन यदि काले तिल और चावल मिलाकर दान करते हैं तो कुंडली में मौजूद पितृ दोष का प्रभाव कम होता है और आर्थिक लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए भी यह दिन महत्वपूर्ण है। यह भी संकल्प लें कि मंदिर या शिवालयों में भजन किर्तन या साफ सफाई करते हैं तब भी विशेष पुण्य लाभ मिलेगा।