धर्म डेस्क, इंदौर। महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में अब भोजन प्रसादी ग्रहण करना और सुविधाजनक हो गया है। मंदिर समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए श्री महाकाल महालोक में सप्तऋषियों की मूर्ति के समीप एक और काउंटर शुरू कर दिया है। श्रद्धालु नए काउंटर से कूपन प्राप्त कर अन्नक्षेत्र में निश्शुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।
बता दें, बाहरी दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा श्री महाकाल महालोक के सामने निशुल्क अन्न क्षेत्र का संचालन किया जाता है। इसमें दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक भक्त बिना कोई शुल्क चुकाए भरपेट भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं। बता दें कि मंदिर समिति द्वारा निशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन दान से किया जाता है। श्रद्धालु अन्नक्षेत्र में खाद्यान्न, सब्जी, फल, घी, तेल, शकर आदि दान देते हैं। विवाह की वर्षगांठ, जन्मदिन आदि पर भी भक्तों को भोजन कराने की सुविधा है। जिन भक्तों की ओर से अन्नक्षेत्र में भोजन कराया जाता है। वे भोजन की थाली लेकर नंदी हाल तक जाते हैं, पुजारी भगवान को भोग लगाते हैं।
दर्शन के बाद मंदिर से निकलते समय दर्शनार्थी जूना महाकाल मंदिर परिसर स्थित निर्गम द्वार पर लगे काउंटर से निश्शुल्क कूपन प्राप्त कर सकते हैं। कूपन प्राप्त करने का समय दोपहर 12 से तीन बजे तक तथा शाम को पांच से सात बजे तक निर्धारित किया गया है। श्री महाकाल महालोक स्थित नए अन्नक्षेत्र काउंटर से श्रद्धालु दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक कूपन प्राप्त कर सकते हैं।