धर्म डेस्क, इंदौर। आपके घर में कोई सदस्य बहुत ही लंबे समय से बीमारी से जुझ रहा है। उसकी काफी दवाई करवा ली, लेकिन वह ठीक नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लाल किताब के कुछ उपाय आपके काम में आ सकते हैं। इन उपायों को कर आप बीमार व्यक्ति को ठीक कर सकते हैं।
1- गाय, कुत्तों व कौवा को हर सप्ताह घर की बनी हुई रोटी खिलाएं। आप बीमारी से परेशान व्यक्ति के ऊपर रोटी उतारकर कुत्ते को खिला दें। यह काम रोज करने से जीवन में अचानक आने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी।
2- आप अगर लंबे समय ब्लड प्रेशर से परेशान हैं, तो रोज रात को सोने से पहले पानी तांबे के लौटे में भरकर रख दें। उसके बाद सुबह होते ही बबूल के पेड़ या पौधे पर उसको डाल दें। यह काम आपको रोज 43 दिनों तक करना है। ऐसा करने से आपकी ब्लड प्रेशर की बीमारी दूर हो जाएगी।
3- आप लंबी बीमारी से परेशान हैं, तो पका हुआ कद्दू या सीताफल मंदिर में दान कर सकते हैं। इस बात का ध्यान दें कि गुरुवार के दिन इसको करें।
4- कान की बीमारी से परेशान लोग काले-सफेद तिल को लें। उसको काले कपड़े में बांधे दें, फिर जंगल में किसी सुनसान जगह को देखकर वहां गाड़ दें।
5- आप शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी से परेशान हैं, तो काले कुत्ते की सेवा करने से आप ठीक हो सकते हैं।
6- आप चर्म रोग से परेशान हैं, तो शुक्रवार को दही स्नान करें। इस दौरान लकड़ी के पाट पर ही बैठें। यह आपके चर्म रोग को ठीक कर देगा।
7- आंख की बीमारी से परेशान हैं, तो शनिवार को चार सूखे नारियल लें। उसको नदी में प्रवाहित कर दें। यह आपकी आंख की समस्या को दूर कर देगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'