Goddess Annapurna: घर में इस जगह पर लगाएं देवी अन्नपूर्णा की तस्वीर, भरे रहेंगे भंडार
Goddess Annapurna: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अन्नपूर्णा की तस्वीर को घर की पूर्व-दक्षिण दिशा में लगाना शुभ रहता है। इस दिशा को पवित्र माना जाता है। इस ...और पढ़ें
By Kushagra ValuskarEdited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 18 Nov 2022 08:48:25 AM (IST)Updated Date: Fri, 18 Nov 2022 08:48:25 AM (IST)
Goddess Annapurna: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अन्नपूर्णा की तस्वीर को घर की पूर्व-दक्षिण दिशा में लगाना शुभ रहता है। इस दिशा को पवित्र माना जाता है। इस दिशा में फोटो लगाने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।Goddess Annapurna: हिंदू धर्म में हर दिन विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। उन्हें चीजें समर्पित की जाती हैं। इसी वजह से घर में तरह-तरह के देवी-देवता स्थापित किए जाते हैं। जिससे उनकी कृपा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में पूजा स्थल होने से वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही माता अन्नपूर्णा की तस्वीर या मूर्ति घर में जरूर होना चाहिए। अन्नपूर्णा देवी को सौभाग्य, अन्न और धन की देवी माना जाता है।
इस दिशा में अन्नपूर्णा का तस्वीर लगाना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अन्नपूर्णा की तस्वीर को घर की पूर्व-दक्षिण दिशा में लगाना शुभ रहता है। इस दिशा को पवित्र माना जाता है। इस दिशा में फोटो लगाने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही परिवार के हर सदस्य का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
किचन में अन्नपूर्णा का फोटो
रसोई घर में देवी अन्नपूर्णा की तस्वीर उत्तर-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं। इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी। अगर आप किचन में फोटो नहीं रख सकते हैं, तो अन्नपूर्णा की फोटो लिविंग रूम में भी रख सकते हैं।
मूंग की दाल का भोग
माता अन्नपूर्णा को मूंग की दाल का भोग लगाना चाहिए। फिर इसे गाय को खिला दें। ऐसा करने से जातक को मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'