धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 1 मई 2024 को देवगुरु बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर हो चुका है और इस कारण कुबेर योग का निर्माण हुआ था। इस कुबेर योग के कारण पूरे मई माह में कुछ राशियों को शुभ समाचार मिल सकता है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, कुबेर योग काफी उत्तम होता है और इस योग के कारण कुबेर देव की कृपा से धन लाभ हो सकता है।
मेष राशि के जातकों पर कुबेर योग का बहुत शुभ प्रभाव पड़ेगा। इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अचानक धन लाभ हो सकता है। व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है। नौकरी करने वाले लोगों को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है।
कर्क राशि वालों के लिए भी कुबेर योग फायदेमंद साबित होगा। मई माह में वे नई संपत्ति खरीद सकते हैं। सभी कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा। भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा। जल्द ही नया घर खरीद सकते हैं। माता-पिता की सेहत में सुधार करेंगे।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी कुबेर योग लाभ लेकर आएगा। मई माह में आमदनी के साधन बढ़ सकते हैं। खर्चों पर नियंत्रण हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं। बिजनेस से नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'