धर्म डेस्क, इंदौर। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को श्रावण मास की आखिरी सवारी निकलेगी। श्रावण-भाद्रपद मास में निकलने वाली सवारियों के अनुक्रम में यह चौथी सवारी है। भक्तों को भगवान महाकाल के एक साथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, श्यामू हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव तथा डोल रथ में उमा महेश रूप में दर्शन होंगे।
मालूम हो कि श्रावण-भाद्रपद मास में इस बार छह सवारियां निकाली जानी हैं। ऐसे में श्रावण मास की चार सवारियों के बाद दो सवारी भाद्रपद मास में 11 व 18 अगस्त को निकाली जाएंगी। ओंकारेश्वर में दोपहर में भगवान ओंकारेश्वर व ममलेश्वर की महासवारी निकाली जाएगी। भगवान चांदी की पालकी में सवार होकर निकलेंगे। अभिषेक-पूजन के बाद नौका विहार भी करेंगे।
#WATCH | Srinagar, J&K: The Chhari Mubarak, Lord Shiva's holy mace, has begun its final journey from Srinagar to Holy Amarnath cave. Led by Mahant Deependra Giri, the procession departed from Dashnami Akhara Temple in Srinagar after a Pooja. pic.twitter.com/QgX2EYvz4B
— ANI (@ANI) August 4, 2025
भगवान शिव की पवित्र गदा छड़ी मुबारक ने श्रीनगर से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए अंतिम यात्रा शुरू कर दी है। यह यात्रा महंत दीपेन्द्र गिरि की अगुवाई में निकली। यात्रा की शुरुआत श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद की गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखा गया।