Magh Month 2024: माघ माह हुआ शुरू, 9 फरवरी को सर्वार्थ सिद्धि योग, व्रत रखकर भक्त करेंगे आराधना
Magh Month 2024:ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ माह में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्यफल मिलता है। साथ ही जरूरतमंदों को अन्न और वस्त का दान देने ...और पढ़ें
By Kushagra ValuskarEdited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 27 Jan 2024 07:26:17 PM (IST)Updated Date: Sat, 27 Jan 2024 07:26:17 PM (IST)
Magh Month 2024धर्म डेस्क, इंदौर। Magh Month 2024: पौष पूर्णिमा के साथ माघ मास का आरंभ हो गया है। इस माह स्नान का पुराणों में खास महत्व बताया गया है। साथ ही दान-पुण्य का सिलसिला चलेगा। माघ के चलते 9 फरवरी को मौनी अमावस्या रहेगी। इस दिन सूर्योदय से रात्रि 12.35 तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। 10 फरवरी से गुप्त नवरात्र प्रारंभ होगी।
भोजन और वस्त्र का दान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ माह में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्यफल मिलता है। साथ ही जरूरतमंदों को अन्न और वस्त का दान देने से पुण्य फल में वृद्धि होती है। यह मास पौष पूर्णिमा से लेकर माघ पूर्णिमा तक होता है।
मौन साधना से बढ़ेगा आत्मबल
9 फरवरी को माघ माह की मौनी अमावस्या है। इस दिन भक्त पवित्र नदी में डुबकी लगाएंगे और पित्तरों को तर्पण करेंगे। कई लोग मौन साधना करेंगे। इस दिन साधना से आत्मबल बढ़ता है।
व्रत रखकर करेंगे शक्ति की आराधना
10 फरवरी से माघ मास की गुप्त नवरात्र की शुरुआत होगी। भक्त नौ दिन व्रत रखकर माता दुर्गा की साधना करेंगे। साल में चार नवरात्र होती हैं। इनमें माघ और आषाढ़ की नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'