इंदौर। Money On Road: कभी-कभी सड़क पर चलते हुए किसी को पैसे पड़े मिल जाते हैं। लोग बिना सोचे-समझे उन पैसों को उठाकर अपने पास रख लेते हैं। रास्ते में पड़े पैसों के बारे में ज्योतिष शास्त्र में बहुत कुछ बताया गया है। रोड़ पर गिरे रुपये आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। लेकिन पैसे उठाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यह बदलाव सकारात्मक होगा या नकारात्मक।
सड़क पर पड़े पैसों के बारे में ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि यह जीवन में शुभ शकुन का संकेत देता है। रोड़ पर पड़ा हुआ पैसा बहुत शुभ माना जाता है। अगर रास्ते में पैसा पड़ा मिले तो जीवन में नया काम आरंभ होने की संभावना है। इसके अलावा अगर आपका काम चल रहा है, तो इसके बाद आपका कार्य आसमान की बुलंदियों तक पहुंच जाएगा।
यदि आपको सड़क पर सिक्का मिलता है तो इस बात का संकेत है कि आपका भाग्य चमक उठने वाला है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही किसी काम में सफलता मिलने वाली है।
Karj Mukti Ke Upay: इन 6 आसान ज्योतिष उपायों से पाएं कर्ज से छुटकारा
वहीं, अगर आपको रास्ते में 10 रुपये का नोट मिल जाए तो इसका अर्थ है कि आपके द्वारा लिए गए फैसले पूरे करना वक्त आ गया है। इस प्रकार सड़क पर मिला पैसा सौभाग्य का संकेत है। यह भगवान के आशीर्वाद को दर्शाता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'