धर्म डेस्क। आयुर्वेद में नीम को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इसका बहुत महत्व है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी नीम के पेड़ और पत्तों को अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि नीम से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यह आपके स्वास्थ्य को बेहतर करता है। आपके ग्रहदोष भी शांत होते हैं।
आइए इस लेख में आपको नीम के कुछ अचूक उपाय बताते हैं...
सुबह ताजे नीम के पत्ते तोड़कर मां काली के मंदिर या घर में माता की प्रतिमा पर अर्पित करने से पैसों की तंगी दूर होती है और घर-परिवार में सुख-शांति आती है। लगातार 11 दिन तक यह उपाय करने से आत्मविश्वास और स्वास्थ्य में सुधार होता है।
नीम की पत्तियों का पानी उबालकर उससे घर में पोछा लगाने और छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। नीम की लकड़ी की माला धारण करने या उससे हवन करने पर शनि दोष शांत होता है। मेहनत का पूरा फल मिलने लगता है।
नीम की पत्तियों को उबालकर स्नान जल में मिलाने से राहु-केतु दोष से राहत मिलती है। प्रतिदिन नीम के पेड़ में जल अर्पित करने से राहु दोष दूर होता है। हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
नीम के पत्ते हमेशा ताजे तोड़ें और उपाय श्रद्धा व सच्ची भावना से करें। इसे दिखावे या परखने की भावना से न करें, क्योंकि फिर इसका असर कम हो सकता है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।