
Revati Nakshatra: जिस जातक की कुंडली में गुरु सकारात्मक स्थिति में होते हैं, वे काफी सुंदर और आकर्षक माने जाते हैं, साथ ही इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रहों की तरह देवगुरु बृहस्पति भी समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। गुरु रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इस नक्षत्र पर बुध ग्रह का आधिपत्य माना जाता है। बुध ग्रह बुद्धि, तर्क और शक्ति आदि के कारक ग्रह माने जाते हैं। गुरु के इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं।
गुरु ग्रह का ये नक्षत्र मेष राशि के जातकों के लिए काफी शुभ फल लेकर आएगा। इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। इस दौरान प्रमोशन और तरक्की मिलने की संभावना है। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और विदेश जाने के योग बनेंगे।
गुरु के रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने से मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय काफी फलदायी रहने वाला है। इस दौरान इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही जमकर धन लाभ होने की संभावना है। उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे।
गुरु का ये नक्षत्र वृषभ राशि वालों को काफी अनुकूल परिणाम देगा। अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है। शेयर बाजार या लाॅटरी से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। कहीं से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। पुराने निवेश से लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं।
Tulsi Plant: अगर सूख गया है तुलसी का पौधा तो आज ही करें ये उपाय, जल्द ही हो जाएगा हरा-भरा
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'