
Tulsi Plant: तुलसी में भगवान का वास होता है। तुलसी में मां लक्ष्मी निवास करती हैं। घर के आंगन में तुलसी के होने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रत्येक दिन सूर्योदय से पूर्व तुलसी में जल चढ़ाने और शाम को घी का दीपक जलाने से सभी कष्ट दूर होते हैं। सभी लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा जरूर लगाते हैं। लेकिन कुछ वजहों से ये पौधा सूख जाता है या फिर इसमें कीड़े लग जाते हैं। ऐसे में इस पवित्र पौधे की ख्याल रखना जरूरी है। अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूख रहा है तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिससे आप इसे सूखने से बचा सकते हैं।
तुलसी के पौधे के लिए आवश्यकता से ज्यादा नमी अच्छी नहीं होती है। पौधे में पानी ज्यादा जमा होने से इसके पत्ते झड़ने लगते हैं और पौधा सूखने लगता है। इसके लिए आप तुलसी के पौधे से 15 सेंटीमीटर की दूरी पर उसकी मिट्टी को 20 सेंटीमीटर गहराई तक खोदें। जड़ों में नमी दिखाई देने पर उसमें सूखी मिट्टी और बालू भरें। इससे पौधे की जड़ों को हवा मिलेगी और पौधा सांस ले पाएगा।
इसके अलावा ज्यादा धूप पड़ने पर तुलसी को अपने आंगन में बचाव कर रखें। नमी की वजह से तुलसी के पौधे में फंगल इंफेक्शन हो सकता है। इसके लिए नीम की खली के पाउडर का उपयोग करें। इसे नीम सीड पाउडर भी कहा जाता है। इस पाउडर को मिट्टी में मिला लें। इससे फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। इसे ठंडा करें और एक बोतल में भर लें। हर 15 दिन में पौधे की मिट्टी को खोदकर दो चम्मच ये नीम का पानी डाल दें। इससे फंगल इंफेक्शन दूर हो जाएगा।
तुलसी के पौधे को धुएं और तेल से दूर रखें। इसकी रोज पत्तियां न तोड़ें। पूजा करते समय अगर आप पौधे के पास दीपक और अगरबत्ती रखते हैं, तो इससे पौधा खराब हो सकता है। इन्हें पौधे से कुछ दूरी पर रखें।
Peepal Puja: इस समय भूलकर भी न करें पीपल के वृक्ष की पूजा, वरना घर में होगा अलक्ष्मी का वास
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'