
धर्म डेस्क, इंदौर। आज यानी 17 अगस्त का दिन आपके रिश्तों को मजबूती देने के साथ-साथ परखने वाला भी हो सकता है। आज कई राशियों में उनके पार्टनर के साथ विवाद बढ़ने के चांस हैं तो कई राशियों में लोग खुशहाल रहने वाले हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
मेष - आज आप अपने लव पार्टनर के साथ अपने परिवार के बारे में एक बड़ा और खास प्लान बना सकते हैं। इस दिन आपके साथी का साथ रहेगा और वे खुलकर अपने मन की बातें साझा कर सकते हैं। साथ में आप दोनों मिलकर एक अच्छा समय बिताएंगे, और संभव है कि आप दोनों साथ में कहीं बाहर जाकर एक यादगार पल बना लें.
वृषभ - आज आपका प्यार का साथी लंबे समय बाद आपसे मिल सकता है, और आप दोनों के बीच चली आ रही तकरार दूर हो सकती है। संभव है कि आप अपनी गलतियों को स्वीकार कर लें, जिसकी वजह से टूटा हुआ रिश्ता एक बार फिर से जीवित हो उठेगा। आज के दिन वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद से दूर रहें।
मिथुन - आज आप अपने दो पार्टनर की कुछ बातों से परेशान हो सकते हैं। आप दोनों के रिश्ते के विच्छेद में आपकी जिद का बड़ा योगदान दिख सकता है। किसी एक विषय को अनावश्यक तौर पर खींचना, रिश्ते को और अधिक जटिल बना रहा है। रिश्ते को बनाए रखने के लिए कुछ बातों को नजरअंदाज करना सही हो सकता है
कर्क - आज आप अपने जोड़ीदार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। काफी समय से आप दोनों बाहर निकलने का सोच रहे थे, और आज यह मौका मिल गया है। इस यात्रा से उन दो लोगों के बीच पनप रही दूरी घटकर मिट जाएगी, ऐसा अनुभव होगा जैसे नई उम्मीदें जगी हों। आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा है
सिंह - आज आप अपने प्यार के पार्टनर के सामने अपने मन की बात जता सकते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा, वह बात जिसे आप लंबे समय से कहना चाह रहे थे, उसे अब अपने साथी के सामने कह सकते हैं। आपका साथी आपकी बातों को समझेगा और स्वीकार करेगा।
कन्या - आज अपने लव पार्टनर के साथ कुछ बातों को लेकर आपका आपसी झगड़ा हो सकता है, जिससे दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। ऐसे समय में आपका वही व्यवहार दोनों के रिश्ते को और बिगाड़ सकता है, और हो सकता है कि कोई तीसरे व्यक्ति इसमें दखल देकर बड़ा मतभेद खड़ा कर दे। बेहतर यही होगा कि रिश्ते को बचाने के लिए आपसी समझौता करें और झगड़े को खत्म करें।
तुला - आज आपका लव पार्टनर कुछ बातों को लेकर नाराज़ हो सकता है। हो सकता है कि किसी तीसरे व्यक्ति के प्रभाव से वे आपके प्रति भड़काए जा रहे हों। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर अपने रिश्ते के बारे में खुलकर चर्चा करें और बात-चीत के रास्ते से विवाद को समाप्त करें।
वृश्चिक - आपका प्यार एक बार नहीं, कई बार आपको धोखा दे सकता है. इसलिए अपने पार्टनर के व्यवहार को समझना बेहद जरूरी है. आंखें मूंदकर किसी पर भी विश्वास कर लेना ठीक नहीं होता. बेहतर यही है कि आप अपने साथी के बारे में जानकारी रखें ताकि आप किसी बड़े धोखे से बच सकें. अगर कुछ संकेत हों, जैसे असामान्य दूरी, छिपना, या असमान व्यवहार, तौर-तौर पर उनसे बात करके स्थिति साफ करें और अपने मन की शंका दूर करें.
धनु - आज आप अपने लव पार्टनर के साथ पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकते हैं. आज का दिन है जब आप दोनों साथ बिताएंगे और उसे याद करेंगे, और वह आपकी पुरानी ज़िन्दगी के पलों के बारे में बातें करेगा. दिन अच्छा प्रतीत होगा और आपका साथी आपके मुताबिक व्यवहार करेगा. प्रेम-प्रेमी क्षणों के लिए आज का दिन बेहद उपयुक्त है.
मकर - यह आज का दिन आपके लिए खास हो सकता है। आज आपका प्यार का साथी आपके साथ बाहर जाने की इच्छा दिखा सकता है, और मौसम के अनुसार आप दोनों मिलकर कुछ खास पल बिताने का मौका पाएंगे. संभव है कि आप दोनों साथ में बाहर खाने-पीने के लिए भी जाएं और कुछ समय एक-दूसरे के साथ बांटे. इसके साथ ही आप बड़ी शॉपिंग भी कर सकते हैं
कुंभ - लव पार्टनर आपके व्यवहार से परेशान हो सकता है और कुछ दिनों से मानसिक तौर पर दबाव में है। वह आपसे अपनी मन की बात साझा करना चाहता है। बेहतर यही होगा कि आप अपने साथी के साथ आराम से बैठकर उसकी समस्या समझें और उसे महसूस कराएं कि आप उनकी परवाह करते हैं
मीन - आज आप अपने लव पार्टनर से झगड़ सकते हैं, संभव है कि इसका एक कारण आपको अनदेखा करना हो। हो सकता है कि आपका साथी आपके व्यवहार से संतुष्ट न हो, इस कारण से वे आपको इग्नोर कर रहे हों। बेहतर होगा कि आप अपने साथी के साथ बैठकर बातचीत करें और आपके बीच पनप रहे भ्रम को दूर करें ताकि संबंध सुरक्षित रह सके। लव पार्टनर के साथ मिलकर बात करें और रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक साथ समाधान खोजें.