
Tulsi Plant Remedies For Home: वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है कि मुख्य द्वार से जुड़े कुछ नियम जरूर ध्यान में रखने चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही मां लक्ष्मी का भी प्रवेश होता है। वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं। घर के मुख्य द्वार से नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा प्रवेश करती है। ऐसे जरूरी है कि घर की खुशहाली से जुड़े कुछ उपाय कर लेने चाहिए। वास्तु के अनुसार तुलसी की जड़ को मुख्य द्वार पर बांधने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
तुलसी के पौधे को काफी पूजनीय माना जाता है। कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। अगर नियमित रूप से इसकी पूजा की जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। इससे व्यक्ति के जीवन में शांति बनी रहती है। तुलसी में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
तुलसी की जड़ को अगर घर के मुख्य द्वार पर बांध दिया जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है। इससे घर में मौजूद वास्तु दोषों से छुटकारा मिलता है। सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर की सुख-शांति बनी रहती है।
वास्तु के अनुसार घर में लगी तुलसी का पौधा अगर सूख जाए तो, उसकी जड़ निकालकर घर के मुख्य द्वार पर लगाएं। अगर तुलसी का पौधा नहीं सूखा है तो मां लक्ष्मी और तुलसी मां से क्षमा मांग कर तुलसी से थोड़ी सी जड़ निकाल ले। इस बात का भी ध्यान रखें कि तुलसी की जड़ इस तरह निकालें कि पौधा सूखे न। इसके बाद एक लाल कपड़े में थोड़े से चावल, तुलसी की जड़ रख दें। इसके बाद लाल रंग के कलावा की मदद से अच्छी तरह इसे बांध दें। फिर इसे घर के मुख्य द्वार पर लटका दें।
Astro Tips For Home: इन जीवों का घर में आना है बेहद शुभ, अपार धन प्राप्ति के मिलते हैं संकेत
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'