Tulsi Water Astro Tips: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। मान्यता है कि जिस घर में तुलसी होती है, वहां हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी का तुलसी के पौधे में वास होता है। नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से माता लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। घर में तुलसी का पौधा सकारात्मक ऊर्जा लाता है। वैदिक ज्योतिष में तुलसी के पानी के उपायों के बारे में बताया गया है। इन उपायों को करने से धन संबंधी समस्या खत्म होती है। जातक के जीवन में खुशियां आती हैं।

तुलसी के पानी के चमत्कारी उपाय

- तांबे या पीतल के लोटे में पानी में तुलसी की कुछ पत्तियां डालें। इससे जल पवित्र और शुद्ध हो जाएगा। ऐसा करने से घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है।

- रात में तुलसी के पत्तों को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इस जल को पूरे घर में छिड़क दें। घर के हर कोने में इस पानी का छिड़काव करें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

- मार्गशीर्ष माह श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय है। इस माह भगवान कृष्ण को तुलसी के पानी से स्नान करना चाहिए। इसके लिए एक लोटे पानी में तुलसी डाल दें। अब इस जल से बाल गोपाल को स्नान कराएं।

- व्यापार में तरक्की पाने के लिए तुलसी का पानी बहुत लाभकारी है। इसके लिए पानी में तुलसी के पत्तों को डालकर दो से तीन दिनों के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी को अपने ऊपर छिड़क लें। साथ ही दुकान, फैक्ट्री, ऑफिस आदि में छिड़काव करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

यह भी पढ़ें-

लाल चंदन के उपाय से शनि होंगे शांत, साढ़े साती और ढैय्या से भी मिलेगी राहत

आटा गूंथते समय न करें ये काम, पूरे परिवार पर पड़ सकता है भारी

चकला-बेलन खरीदने से पहले जान लें नियम, इस दिन खरीदना शुभ

Posted By: Kushagra Valuskar

rashifal
rashifal
 
google News
google News