Vijayasan Mata Mandir: इस मंदिर में दर्शन मात्र से ही दूर हो जाते हैं सारे कष्ट, नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़
Vijayasan Mata Mandir: माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाए जाने वाले गुप्त नवरात्र के दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित विजयासन ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 20 Jan 2026 09:34:49 AM (IST)Updated Date: Tue, 20 Jan 2026 09:34:49 AM (IST)
विजयासन माता मंदिर।HighLights
- पढ़ें विजयासन माता की महिमा।
- कहां स्थित है विजयासन माता मंदिर।
- कैसे पहुंचे विजयासन माता मंदिर।
धर्म डेस्क। माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाए जाने वाले गुप्त नवरात्र के दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित विजयासन माता मंदिर (Vijayasan Mata Mandir) में विशेष धार्मिक आस्था देखने को मिलती है।
मान्यता है कि इस पावन अवधि में मां दुर्गा के स्वरूप विजयासन माता के दर्शन करने से भक्तों को विजय का आशीर्वाद मिलता है और जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं।
गुप्त नवरात्र में दस महाविद्याओं की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दौरान साधक विशेष साधना, व्रत और पूजा-अर्चना कर सिद्धि प्राप्त करते हैं। धार्मिक विश्वास है कि इस समय मां की आराधना करने से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि शत्रु भय, कष्ट और संकटों से भी मुक्ति मिलती है।
नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़
गुप्त नवरात्र के अवसर पर विजयासन माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में भव्य पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। वहीं, मेले का आयोजन भी होता है, जिसमें दूर-दराज से भक्त मां का आशीर्वाद लेने आते हैं।
विजयासन माता की महिमा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विजयासन माता अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। कहा जाता है कि मां के दर्शन से हर कार्य में सफलता मिलती है और दुष्ट शक्तियों का नाश होता है। यही कारण है कि देशभर से श्रद्धालु मंदिर में शीश नवाने पहुंचते हैं।
कहां स्थित है विजयासन माता मंदिर
विजयासन माता मंदिर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर गांव में एक पहाड़ी पर स्थित है। पहाड़ी की चोटी पर विराजमान माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सैकड़ों सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
कैसे पहुंचे विजयासन माता मंदिर
भक्त सीहोर तक रेल और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। सीहोर रेलवे स्टेशन से सलकनपुर सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। वहीं, निकटतम हवाई अड्डा भोपाल है। इसके अलावा इंदौर मार्ग से भी श्रद्धालु सलकनपुर स्थित विजयासन माता मंदिर तक पहुंच सकते हैं।