धर्म डेस्क, इंदौर। Yearly Horoscope 2024: साल 2023 खत्म होने जा रहा है। वहीं, सभी को नए साल (Welcome 2024) की प्रतीक्षा है। सभी नए साल से नई शुरुआत करना चाहते हैं। ज्योतिष विज्ञान बता सकता है कि किस राशि के लिए आने वाला साल कैसा रहा है। www.naidunia.com की स्पेशल सीरीज में ज्योतिषाचार्य पं. राजेश चौबे वृष राशि का वार्षिक राशिफल (Taurus Yearly Horoscope 2023) बता रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य पं. राजेश चौबे के अनुसार, नए साल में वृष राशि वालों को स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी। धन की स्थिति बेहतर रहने के योग हैं। भवन-भूमि, वाहन के कामों में दिक्कत नहीं आएगी।
फिर भी जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें। जून के पहले घूमने के अवसर ज्यादा हैं। विदेश जाने का योग बन सकता है। कोर्ट केस में सफलता मिलने की संभावना है। नौकरी में सम्मान के योग हैं। राजसुख मिल सकता है। व्यापार-व्यवसाय में संभलकर चलने से लाभ मिलेगा। नया व्यापार शुरू करने के लिए सोच-समझकर निर्णय लें। किसी काम में पार्टनरशिप करना नुकसानदायक रह सकता है।
वृष राशि वालों को सलाह दी जाती है कि वे हर सोमवार को भगवान शिव की उपासना करें। हर सोमवार को नजदीकी मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। नए साल में इस राशि वालों को अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने के मौके मिलेंगे।
जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, वे प्रयास करते रहें। साल में एक मौका ऐसा जरूर आएगा, जब बड़ा मौका मिलेगा। किसी बड़ी कंपनी से करार हो सकता है और सप्लाय का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।
नईदुनिया स्पेशल वार्षिक राशिफल (अपनी राशि पर क्लिक करें)
नए साल में कन्या राशि वालों की लव लाइफ रहेगी शानदार