Chanakya Niti: लक्ष्मी जी खुद चलकर घर में आएंगी, भूलकर भी न करें ऐसी 5 गलतियां, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति
Chanakya Niti आचार्य चाणक्य के मुताबिक यदि आपको देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना है तो ये गलती कभी नहीं करना चाहिए -
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 01 Mar 2023 09:32:47 AM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Apr 2023 09:27:49 AM (IST)

Chanakya Niti । आचार्य चाणक्य ने कहा है कि यदि आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जीवन में कभी भी ऐसी गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए, जिनसे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। आचार्य चाणक्य ने कहा है कि मानव स्वभाव है कि हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है और जीवन में सुख सुविधाएं चाहता है। लेकिन हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है। प्रसिद्ध कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में इस बारे में विस्तार से जिक्र किया है। आचार्य चाणक्य के मुताबिक यदि आपको देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना है तो ये गलती कभी नहीं करना चाहिए -
खुद को और घर में साफ-सफाई रखें
चाणक्य नीति के मुताबिक मनुष्य को खुद को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। इसके अलावा अपना घर भी हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। साथ ही अपने घर के बाहर भी हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए। पौराणिक मान्यता है कि स्वच्छता वाली जगह पर ही मां लक्ष्मी का वास होता है। यदि आपके आसपास गंदगी रहती है तो कभी भी ऐसे स्थान पर लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है।
फिजूलखर्ची करने से बचें
व्यक्ति को हमेशा सोच-समझकर ही व्यय करना चाहिए। फिजूलखर्ची करने से बचना चाहिए। बिना सोचे-समझे व्यय करने से लक्ष्मी जी नाराज होती है। धन का अपव्यय करने वाले लोगों के पास देवी लक्ष्मी का वास कभी नहीं रहता है। यदि आप रईस बनना चाहते हैं तो सोच-समझकर ही पैसा खर्च करना चाहिए।
बुरी संगत से हमेशा दूर रहें
अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो गलत संगत से दूरी बनाकर रखें। चाणक्य नीति में बताया गया है कि बुरी संगत में पड़ने पर इंसान विनाश की ओर जाता है और जीवन में हमेशा नकारात्मक घटनाएं होती है। परिवार में अशांति रहती है। जिस परिवार में अशांति रहती है, वहां देवी लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करती है।
लालच से बचें
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि लालच के कारण मनुष्य में रिश्तों के प्रति लगाव खत्म हो जाता है। लालच में पड़कर लोग कई बार रिश्तों के महत्व को भी भूल जाते हैं। ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती। लोभ से बचना चाहिए और दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
ज्यादा अहंकार न करें
किसी भी व्यक्ति में अहंकार उसके व्यक्तित्व के लिए बहुत घातक साबित होता है। चाणक्य के मुताबिक अहंकार की वजह से अनजाने में कई दुश्मन बन जाते हैं। अहंकार से हमेशा दूर रहना चाहिए। मां लक्ष्मी को विनम्र और मीठी वाणी के लोग ही पसंद आते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'