Chanakya Niti: जीवन में उतार लें ये 3 बातें, लक्ष्य प्राप्ति में नहीं आएंगी बाधाएं
Chanakya Niti आचार्य चाणक्य ने आगे कहा है कि व्यक्ति ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे किसी के सामने उजागर नहीं करना चाहिए।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 18 Aug 2023 11:09:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Aug 2023 11:09:00 AM (IST)
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जीवन में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि व्यक्ति ने परिश्रम, रणनीति और समय प्रबंधन किस प्रकार से किया है?HighLights
- यदि जीवन में कुछ बातों को उतार लिया जाए तो व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्ति में कोई भी बाधा नहीं आती है।
- व्यक्ति के सामने जितना बड़ा लक्ष्य होगा, परेशानियां भी उतनी बड़ी होती है।
- चाणक्य नीति में एक श्लोक में बताया गया है कि लक्ष्य पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Chanakya Niti। आचार्य चाणक्य ने जीवन दर्शन को लेकर चाणक्य नीति ग्रंथ में कई बातें कही है। चाणक्य नीति के मुताबिक, यदि जीवन में कुछ बातों को उतार लिया जाए तो व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्ति में कोई भी बाधा नहीं आती है। Chanakya Niti के मुताबिक, व्यक्ति के सामने जितना बड़ा लक्ष्य होगा, परेशानियां भी उतनी बड़ी होती है। चाणक्य नीति में एक श्लोक में बताया गया है कि लक्ष्य पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
मनसा चिन्तितं कार्यं वचसा न प्रकाशयेत् ।
मंत्रेण रक्षयेद् गूढं कार्य्यं चापि नियोजयेत् ।।
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जीवन में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि व्यक्ति ने परिश्रम, रणनीति और समय प्रबंधन किस प्रकार से किया है? आचार्य चाणक्य ने आगे कहा है कि व्यक्ति ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे किसी के सामने उजागर नहीं करना चाहिए। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गुपचुप तरीके से लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए।
विरोधियों को भनक न लगने दें
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, अपनी योजनाओं को हमेशा गुप्त रहकर ही काम करना चाहिए क्योंकि लक्ष्य प्राप्ति में विरोधी या शत्रु कई तरह की बाधाएं पैदा कर सकते हैं। अपनी रणनीति और योजना को शेयर करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है।
प्रभूतंकार्यमल्पंवातन्नरः कर्तुमिच्छति।
सर्वारंभेणतत्कार्यं सिंहादेकंप्रचक्षते॥
आचार्य
चाणक्य ने इस श्लोक में शेर का उदाहरण देते हुए कहा है कि जैसे एक शेर शिकार को पाने के लिए लक्ष्य से कभी नहीं भटकता और चुपचाप आगे बढ़ता है और मौका आने पर आक्रामक तरीके से वार करता है। उसी तरह व्यक्ति को भी अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहना चाहिए और समय आने पर आक्रामक हो जाना चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'