मुख्य द्वार के ठीक सामने टॉयलेट का दरवाजा होने से फैलती है नकारात्मकता, वास्तु के ये उपाय अपनाएं
घर में नकारात्मक ऊर्जा को कई बार में हम नजरअंदाज कर देते हैं। मुख्य द्वार के ठीक सामने बाथरूम का होने से भी घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 08:24:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Jan 2024 08:24:57 PM (IST)
नकारात्मकता को करें दूर।धर्म डेस्क, इंदौर। घर में नकारात्मक ऊर्जा को कई बार में हम नजरअंदाज कर देते हैं। मुख्य द्वार के ठीक सामने बाथरूम का होने से भी घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कई बार लोग घर में जगह न होने पर बाथरूम को मुख्य द्वार सामने ही बनवा देते हैं। ऐसा करने पर जब भी घर में घुसते हैं, तो सबसे पहले बाथरूम का ही दरवाजा दिखता है।
आपका घर भी कुछ इसी तरह बना है और उसमें बदलाव की भी कोई गुंजाइश नहीं है, तो इस आर्टिकल की मदद से आप वास्तु के कुछ टिप्स अपना सकते हैं। वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज ने विस्तार से ऐसे ही छोटे-छोटे वास्तु उपायों बताए हैं, जिनकी मदद से नेगेटिविटी को खत्म किया जा सकता है।
बंद रखें दरवाजा
आपके घर में मैन गेट के सामने ही बाथरूम बना हुआ है, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह हमेशा बंद ही रहे। अगर गेट खुला हुआ है, तो वहां से पूरे घर में ही नकारात्मकता पैदा हो सकती है। कई बार छोटे-छोटे बच्चे बाथरूम के गेट को बंद करना भूल जाते हैं। ऐसे में वहां पर आप डोर क्लोजर लगा सकते हैं।
सफाई का रखें ध्यान
आप अगर चाहते हैं कि बाथरूम से निकलकर नेगेटिविटी पूरे घर में न फैले, इसलिए आपको उसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर घर में नेगेटिविटी फैलने से बहुत नुकसान हो सकता है। घर में घुसने तक का मन नहीं करता है।
क्रिस्टल का शोपीस
आपका बाथरूम का दरवाजा मुख्य द्वार के ठीक सामने खुलता है, तो इस बात का ध्यान रखें कि बाथरूप में क्रिस्टल का कोई शोपीस रख दें। वास्तु के इस उपाय से बाथरूप की नकारात्मकता दूर हो जाती है।