
धर्म डेस्क। जीवन में कई बार मेहनत और कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे समय में व्यक्ति का आत्मविश्वास डगमगाने लगता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं। खासतौर पर इंटरव्यू जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इन बातों का ध्यान रखना लाभकारी माना जाता है।
इंटरव्यू वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। उसके बाद एक तांबे के लोटे में जल और गुड़ मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करें। जल चढ़ाते समय कम से कम 11 बार "ॐ ह्रीं सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इससे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और करियर में उन्नति के योग बनते हैं।
इसके अलावा, घर से निकलने से पहले गणेश जी का स्मरण करें और गायत्री मंत्र का 27 बार जाप करें। यह मन को शांत करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है।
मान्यता है कि तुलसी के पांच सूखे पत्ते या थोड़े से काले तिल को छोटी पोटली में बांधकर पर्स में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही, सफलता के अवसर भी बढ़ते हैं। इसके अलावा, पर्स में कुछ चावल के दाने या हल्दी की एक-दो गांठ रखने से भी शुभ फल प्राप्त होते हैं।
यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: नवरात्र के पहले दिन से लेकर कन्या पूजन तक, जानें किस दिन क्या करें, मां होंगी खुश
सफलता आकर्षित करने के लिए घर और मन दोनों से नकारात्मकता को दूर करना जरूरी है। इंटरव्यू पर जाने से पहले किसी तरह का नकारात्मक विचार मन में न आने दें। साथ ही अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ व्यवस्थित रखें। वास्तु शास्त्र में व्यवस्था को विशेष महत्व दिया गया है, क्योंकि अनुशासन और व्यवस्थित जीवन ही सफलता की ओर ले जाते हैं।