धर्म डेस्क। ग्रहों के राजकुमार बुध देव को भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव जल्दी ही गणपति बप्पा की पूजा से प्रसन्न होते हैं और जातक को बुद्धि, व्यापार और धन का वरदान देते हैं। यही कारण है कि गणेश चतुर्थी पर बुध ग्रह की स्थिति और गोचर का खास महत्व माना जाता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार गणेश महोत्सव 27 अगस्त 2025, बुधवार से शुरू होकर 7 सितंबर 2025 तक चलेगा। भक्तजन इस अवधि में गणपति बप्पा की स्थापना कर पूरे विधि-विधान से पूजा करेंगे। वहीं ज्योतिष की मानें तो इस दौरान 29 अगस्त को बुध ग्रह कर्क से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है।
तुला राशि (Libra)-
उपाय: पूजा के समय गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित करें।
कुंभ राशि (Aquarius)-
उपाय: श्रद्धा भाव से गणेश जी की प्रतिमा पर सिंदूर और लड्डू अर्पित करें।
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बरसेगी बप्पा की कृपा, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।