Jyotish Ke Upay: असफलता को सफलता में बदल देंगे ज्योतिष के ये चार उपाय
Jyotish Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है। आइये जानते हैं असफलता को सफलता में ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 02 Dec 2022 04:44:38 PM (IST)Updated Date: Fri, 02 Dec 2022 08:07:01 PM (IST)

Jyotish Ke Upay: कुछ लोगों के जीवन में कड़ी मेहनत करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती है। लाख बार प्रयास करने के बाद भी उनका भाग्य नहीं चमकता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा ग्रह-नक्षत्रों की वजह से होता है। ग्रहों की दशा सही न हो तो व्यक्ति को लाख कोशिशों के बावजूद सफलता हासिल नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है। आइये जानते हैं असफलता को सफलता में बदलने वाले इन उपायों के बारे में।
1.ज्योतिष के अनुसार हथेली के ऊपरी भाग में माता लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती और नीचले भाग में भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए सुबह-सुबह दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ कर तीन-चार बार अपने चेहरे पर फेरने से भाग्य चमकता है।
2. शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीया जलाने से रोजगार से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही आर्थिक हानि का संकट दूर होता है।
3.नमक वाले पानी से घर में पोंछा लगाने से परिवार के कलेश और झगड़े बंद हो जाते हैं। इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
4.चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालने से भी भाग्य चमकता है। इसके अलावा मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से भी बंद किस्मत खुल जाती है।
कामयाबी के लिए करें मंत्र का जाप
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कामयाबी पाने के लिए गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए।
रोजाना कम से कम 31 बार दोनों मंत्रों का जप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको गायत्री मां और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और फिर आपके बिगड़े काम बनने लग जाते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।