Sawan Upay: सावन माह का तीसरा रविवार 23 जुलाई को, करियर में सफलता चाहते हैं तो करें ये उपाय
Sawan Upay रविवार के दिन बरगद पेड़ के नीचे बैठकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 22 Jul 2023 02:27:34 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Jul 2023 02:27:34 PM (IST)
सावन माह के तीसरे रविवार को ये उपाय कर सकते हैं। Sawan Upay। फिलहाल सावन का महीना चल रहा है और सावन माह में सभी सोमवार को शिव पूजा का विशेष महत्व है, लेकिन सावन माह में रविवार को भी कुछ विशेष उपाय करने से मनोकामना पूर्ण होती है। पौराणिक मान्यता है कि रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है और इस दिन सूर्य देव की उपासना करने से सुख, समृद्धि, यश और कीर्ति प्राप्त होती है। इसके अलावा सभी शारीरिक और मानसिक दर्द दूर हो जाते हैं। यदि आप करियर और कारोबार में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सावन माह के तीसरे रविवार को ये उपाय कर सकते हैं -
करियर में मिलेगी सफलता
अगर आप करियर में तरक्की पाना चाहते हैं, तो
सावन रविवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें। पूजा के बाद पान का एक पत्ता, सुपारी और एक सिक्का लेकर बरगद के पेड़ की जड़ के समीप गड्डा खोदकर मिट्टी में गाड़ दें। ऐसा करने से मनचाही सफलता प्राप्त होती है।
दूर होगी शारीरिक समस्या
शारीरिक या मानसिक पीड़ा से जूझ रहे हैं तो सावन
रविवार के दिन से लगातार एक महीने तक बरगद के पेड़ की जड़ (अल्प मात्रा) को तकिए के नीचे रखकर सोएं। ऐसा करने से शारीरिक समस्या दूर होती है और शरीर स्वस्थ रहता है।
दूर होगा मानसिक भय
यदि आपको परीक्षा में असफल होने का डर सता रहा है या कारोबार में किसी भी तरह की आर्थिक हानि हो रही है तो सावन रविवार के दिन बरगद पेड़ के नीचे बैठकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से समस्या जल्द दूर हो जाती है।
बरगद के नीचे जलाएं दीपक
अगर कार्यालय में विवाद चल रहा है और किसी कारण से आपके कार्य में बार-बार बाधा आ रही है तो सावन रविवार पर भगवान शिव को प्रणाम कर बरगद के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं। हर रविवार को ऐसा करने से वाद-विवाद खत्म हो जाते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'