Science Of Dreams: नींद में सपने आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया माना गया है। कई बार हम ऐसे सपने भी देखते हैं, जिनका डर हमारे मन में बैठ जाता है। ऐसे सपने में हम सोने नहीं देते हैं। यदि आप अपने घर में फेंगशुई का ड्रीम कैचर लगाते हैं, तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। ड्रीम कैचर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इस घर में किसी भी जगह लगाया जा सकता है। ड्रीम कैचर के कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी माना गया है।

1.घर में ड्रीम कैचर लगाते समय इस बात ध्यान रखना जरूरी होता है कि जिस स्थान पर इसे लगाया जाता है उसके नीचे से किसी को नहीं निकलना चाहिए।

2.यदि ड्रीम कैचर को गलत दिशा में लगाया जाता है, तो आपके जीवन में आर्थिक परेशानियों पैदा होने लगती है। वास्तु नियम के अनुसार ड्रीम कैचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

3.अगर आपको लगता है कि आपके घर में या कमरे में कोई नकारात्मक ऊर्जा है, तो ऐसा माना जाता है कि फेंगशुई का ड्रीम कैचर निगेटिविटी को दूर करता है।

4.फेंगशुई के नियम अनुसार ड्रीम कैचर को रसोई घर या बाथरूम में नहीं लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

5.अगर आपके घर में बच्चों का पढ़ाई से ध्यान भटकता है, उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है, तो बच्चों के कमरे में ड्रीम कैचर लगाने से आपको लाभ होगा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें

Posted By: Navodit Saktawat

rashifal
rashifal
  • Font Size
  • Close